Maharashtra Election 2024: Raj Thackeray पर क्यों भड़के Ramdas Athawale | MNS | Shivsena |वनइंडिया

2024-11-07 25

महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election)के बीच मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS Chief) राज ठाकरे(Raj Thackeray ) ने कहा कि जब वो सरकार में वापस आएंगे तो मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिया जाएगा. उनके इस वादे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale)ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बार-बार ऐसे बयान ही देते हैं. वो मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटा सकते हैं...इसके अलावा रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि राज ठाकरे कभी भी सत्ता में नहीं आ सकते हैं, इसके लिए वो कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें।

#maharashtraelection2024 #devendraFadnavis#MaharashtraPolitics#AmitShah#AjitPawar#SanjayRaut #UddhavThackeray#MVA#BJP
~CO.360~ED.276~GR.344~HT.96~

Videos similaires